मुंबई, एजेंसियां। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अपनी दूसरी बहू का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आज 12 जुलाई को अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधकर एक दूजे के होने जा रहे हैं।
बेटे की शादी को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार पिछले कई दिनों से खास आयोजन कर रहा है। अनंत-राधिका की शादी में सबकुछ बहुत खास होने वाला है।
दोनों की शादी में देश-विदेश के मेहमान, लजीज खाना, जबरदस्त सिक्योरिटी, शाही आउटफिट्स और भी बहुत कुछ।
अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए हैं। जिनका आयोजन काफी रॉयल रहा।
वेडिंग कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक विवाह के जरिए हुई। 6 जुलाई को अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें जस्टिन बीबर ने परफॉर्मेंस दी।
8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें सभी सेलेब्स शामिल हुए। 10 जुलाई को एंटीलिया में ही मेहंदी सेरेमनी हुई। जिसमें राधिका के हाथों में मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने मेहंदी लगाई।
आज शादी के लिए दोनों परिवारों के साथ फैंस भी तैयार हैं, जो पिछले काफी समय से इस शादी का इंतजार कर रहे हैं।
गुजराती रस्में से होगी शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पारंपरिक वैदिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ होगी। अनंत और राधिका दोनों ही गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उनकी शादी गुजराती रस्में से ही होंगी। अनंत और राधिका जियो वर्ल्ड सेंटर में आज शादी के बंधन में बंधेंगे।
ये है शादी का फुल शेड्यूल
- दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी और साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी।
- इसके बाद मिलनी की रस्म होगी।
- रात 8 बजे वरमाला की रस्म होगी।
- रात 9.30 बजे से शुरू होगा लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म।
- शादी के लिए मेहमानों को पारंपरिक ड्रेस कोड में शामिल होना होगा।
- 13 और 14 जुलाई को दो दिन अलग-अलग लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है।
इस दौरान दुनिया भर की राजनीतिक, औद्योगिक, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां शादी और रिसेप्शन के जश्न में शामिल होंगी।
इसे भी पढ़ें
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में न्यूयॉर्क से मुंबई पहुंचे शाहरुख खान