मुंबई, एजेंसियां। हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं।
वीडियो में रोती दिखी हिना की मां
वीडियो की शुरुआत में हिना की मां रो रही हैं। वो बेटी के हेयरकट करवाने से खुश नहीं हैं। हिना अपनी मां को समझा रही हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे।
पीछे से हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की भी आवाज आती है, जो उनकी मां से ना रोने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
हिना के चेहरे पर दिखा दर्द
इसके बाद हिना खुद कैंची लेकर मुस्कुराते हुए अपने बाल काटती हैं। इस दौरान भले ही एक्ट्रेस ने अपना दर्द दबाए रखा पर वो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।
हेयरकट करवाने के बाद हिना कहता हैं कि वो काफी अच्छा और आजाद महसूस कर रही हैं।
एक्ट्रेस को अपना नया लुक पसंद आया है। वीडियो के अंत में हिना की मां उनका गाल चूम लेती हैं।
इसे भी पढ़ें
हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर, बोलीं- इलाज शुरू हो चुका है, मैं डटी हुई हूं