नई दिल्ली, एजेंसियां। SEBEX-2 भारत ने SEBEX-2 नामक विस्फोटक तैयार कर इसका सफल परीक्षण कर लिया है।
यह विस्फोटक परमाणु आधारित नहीं है, लेकिन इसकी विनाशकारी क्षमता बहुत अधिक है। कोई विस्फोटक कितना घातक है, इसका आकलन ट्राइनाइट्रोटॉल्विन (टीएनटी) के आधार पर किया जाता है। टीएनटी की तुलना में SEBEX-2 की क्षमता दोगुने से भी थोड़ा ज्यादा (2.01) है।
पूरी दुनिया में मांग
नई विधि से तैयार विस्फोटक SEBEX-2 की खासियत यह है कि यह बिना वजन बढ़ाए बम, तोपखाने के गोले और वॉरहेड्स की विनाशकारी शक्ति में जबर्दस्त वृद्धि के साथ क्रांति लाने में सक्षम है।
इसी वजह से इसकी पूरी दुनिया में मांग हो सकती है। यानी, भारत के लिए रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एक नया बाजार खुलने जा रहा है।
‘मेक इन इंडिया’ के तहत, Economic Explosives Limited ने इसका निर्माण किया है। इस बीच, कंपनी कथित तौर पर एक और वैरिएंट भी विकसित कर रही है, जिसकी विस्फोटक शक्ति टीएनटी से 2.3 गुना अधिक होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राइम’ का सफल परीक्षण किया