सेमीफाइनल में इंग्लैड से हो सकती है भिड़ंत
बारबासडोस, एजेंसियां। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में आज सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा।
सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से खेले जाने वाला ये मैच कंगारुओं के लिए करो या मरो का होगा।
बता दें कि अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण काफी रोचक हो गया है।
अभी भारतीय टीम लगातार दो जीत से तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में एक हार और एक जीत से दूसरे पायदान पर है।
अफगानिस्तान दो मैचों में एक जीत और एक हार से तीसरे नंबर पर है, क्योंकि उसका नेट रन रेट कंगारू टीम से खराब है।
वहीं, बांग्लादेश लगातार दो मैच हारने से सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो गया है।
भारतीय टीम को सुपर-8 का आखिरी मैच आज ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। टीम इंडिया यह मैच जीती तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
टीम इंडिया रेस से तभी बाहर होगी, जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 या इससे ज्यादा रन के अंतर से हार जाए।
इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को 83 या इससे ज्यादा रन से हरा दे, जिसके चांस ना के बराबर हैं।
ग्रुप-1 की क्या है स्थिति
आज भारत Vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबला होना है। भारतीय क्रिकेट प्रेमी एस वर्ल्ड कप 2023 का बदला लेने का मौका बता रहे हैं।
सभी भारतीयों को उम्मीद है कि भारत आज अपना बदला चुकायेगा। इसके साथ ही इस मैच के नतीजे से ग्रुप ए की स्थिति काफी हद तक साफ हो सकती है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के समीकरण
कंडीशन-1- भारत जीत जाता है
भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो वह 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के 2 पॉइंट्स ही रहेंगे, हालांकि वह मैच हारते ही बाहर नहीं होगी। फिर ऑस्ट्रेलिया को दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हरा दे।
कंडीशन-2- मैच बारिश में धुल जाता है
ऐसा हुआ तो भारतीय टीम 5 पॉइंट्स के साथ टेबल टॉप करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के 3 पॉइंट्स होंगे।
फिर ऑस्ट्रेलिया तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है जब बांग्लादेश आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे।
कंडीशन-3- भारत अगर हार जाता है
तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के चार-चार पॉइंट्स हो जाएंगे। तब इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें कौन सी होंगी इसका पूरा पता अफगानिस्तान और बांग्लादेश मैच से ही चलेगा।
अफगानिस्तान अगर वह मैच जीतता है तो उसके भी चार पॉइंट्स हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में बेहतर नेट रन रेट वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी।
अफगानिस्तान की हार की स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी।
क्या भारत रेस से बाहर भी हो सकता है
बहुत मुश्किल है ऐसा होना। भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से तभी बाहर हो सकती है जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 रन से ज्यादा बड़े अंतर से हार जाए और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को 83 या इससे ज्यादा रन से हराए।
ऑस्ट्रेलिया के नॉकआउट में पहुंचने के समीकरण
ऑस्ट्रेलिया को अपने तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
कंगारू टीम रेस से तभी बाहर होगी जब वह भारत से हार जाए और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी अंतर से जीत हासिल कर ले।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
अभी इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि भारतीय टीम ग्रुप-1 से पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाएगी।
इस स्थिति में भारत का सामना ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड से होगा। यह मैच गुयाना में होगा।
इसे भी पढ़ें
T20 World Cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा कर रचा इतिहास