रांची। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सुजित नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश और रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे के मार्गदर्शन में शनिवार को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल और अजय कुमार का चेक बाउंस का केस सेटलमेंट किया गया।
प्रथम पक्ष अमीषा पटेल और द्वितीय पक्ष अजय कुमार सिंह के बीच मध्यस्थ संजय कुमार एवं उनके अधिवक्ताओं जयप्रकाश एवं विजयी लक्ष्मी श्रीवास्तव के योगदान से दोनों पक्षों के बीच में सुलह हो गयी।
वीडियो कांन्फ्रेंसिग में न्यायायुक्त दिवाकर पांडे भी उपस्थित थे
वीडियो कांन्फ्रेंसिग में न्यायायुक्त दिवाकर पांडे भी उपस्थित थे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की और सुलह होने पर सभी को बधाई दी।
ज्ञात हो कि 29 जुलाई से 3 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में होनेवाली विशेष लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के द्वारा जिला न्यायालय से संबंधित 40 वादों पर नोटिस निर्गत किया गया है।
इसे भी पढ़ें