रांची। जेपीएससी ने परीक्षा के लिए रांची में 15 परीक्षा केन्द्र बनायें हैं। परीक्षा में कुल सात हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।
परीक्षा का शेड्यूल
- 22 जून – प्रथम पाली में प्रथम पत्र व द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र
- 23 जून – प्रथम पाली में तृतीय पत्र व द्वितीय पाली में चतुर्थ पत्र
- 24 जून को प्रथम पाली में पांचवां पत्र तथा द्वितीय पाली में छठा पत्र
- प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10.00 बजे से मध्याह्न 01.00 बजे तक
- द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
जेपीएससी ने अभ्यर्थियों को दिया निर्देश
अभ्यर्थियों को वेबसाइट से एडमिट कार्ड के साथ उपस्थिति पत्रक भी डाउनलोड करना है।
मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में भाषा एवं साहित्य विषय के लिए चयनित विषय के आधार पर ही प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं।
इसके आधार पर ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी।
अभ्यर्थी पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी की सुविधा के लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने पर अभ्यर्थी 21 जून तक आयोग के काउंटर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आयोग के निर्देश के आलोक में अभ्यर्थी को प्रत्येक पाली के लिए एक ही उत्तर पुस्तिका दी जायेगी।
उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर दिये गये ओएमआर पर आवश्यक जानकारियां लिखेंगे।
अभ्यर्थी को सभी पत्र की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर मुख्य परीक्षा की मेधा सूची में शामिल नहीं किया जायेगा।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
नकल करने, बाधा पहुंचाने, उत्तरपुस्तिका फाड़ने या लेकर भागने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें