106 दिन में बना था, विवादित पिच बचेगी
न्यूयार्क, एजेंसियां। पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की सह मेजबानी कर रहे अमेरिका के न्यूयॉर्क का नसाउ क्रिकेट स्टेडियम अगले 6 हफ्तों में डिसमैंटल कर दिया जाएगा।
उसके बाद यहां सिर्फ खाली मैदान दिखेगा। हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल आउटफील्ड और पिच बरकरार रहेंगे। दरअसल, USA में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नहीं था।
इसलिए यहां मॉड्युलर स्टेडियम बनाया गया। यह क्रिकेट का पहला मॉड्युलर स्टेडियम है। यानी इसकी पिच, स्टैंड एक टूर्नामेंट के लिए असेंबल किए गए।
इसे भी पढ़ें
जानें, क्यों नसाउ की पिच से घबरा रहीं टीमें, 2 भारतीय प्लेयर्स चोटिल