अगली सुनवाई 29 जून को
रांची। टेंडर घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
29 जून को अगली पेशी होगी। बता दें कि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएमएलए की विशेष कोर्ट मंं मंत्री आलमगीर आलम, उनके ओएसडी संजीव लाल एवं सहायक जहांगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत सभी 9 आरोपियों की पेशी हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि टेंडर घोटाला मामले में ईडी की पहली कार्रवाई 21 फरवरी 2023 को हुइ थी।
इस दौरान ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकाने पर छापेमारी की थी।
चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी से शुरू हुआ था मामला
इसके बाद 23 फरवरी 2023 को ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वीरेंद्र राम के करीबी और सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
वहीं ईडी को वीरेंद्र राम से पूछताछ के दौरान टेंडर कमीशन में कई लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी।
जिसके आधार पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए 6 मई 2024 को कई इंजीनियर ठेकदार, कॉन्ट्रेक्टर और मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी की थी।
इसे भी पढ़ें
मंत्री आलमगीर आलम से छीने गये सभी विभाग, सीएम ने रखा अपने पास