पेपर लीक की वजह से कैंसिल हुई थी परीक्षा
पटना, एजेंसियां। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने टीचर्स रिक्रूटमेंट एग्जाम TRE 3.0 एग्जाम के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
अब ये परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। जल्द ही एग्जाम का डेट वाइज शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
NEET UG 2017 पेपर लीक केस से भी जुड़ा आरोपी
दरअसल, 20 मार्च को पेपर लीक होने के आरोपों के बाद BPSC ने एग्जाम कैंसिल कर दिया था।
मई में बिहार कि EoU यानी इकोनॉमिक ऑफेंसेस यूनिट ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से डॉक्टर शिव कुमार को पेपर लीक केस में मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया था।
बिहार पुलिस ने 16 सॉल्वर्स को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था। इस गैंग के 16 में से 11 लोग मेडिकल स्टूडेंट्स हैं।
टीचर्स के 87,774 पर भर्ती के लिए दोबारा होगा एग्जाम
अब बिहार में स्कूली शिक्षकों के लगभग 87,774 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।
इस एग्जाम के जरिए हेड टीचर, हेड मास्टर और स्कूल टीचर के 87,774 पदों पर भर्ती के लिए 5.81 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था।
इसे भी पढ़ें
BPSC शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, पटना हाई कोर्ट ने नीतीश सरकार को दिया एक माह का अल्टीमेटम