यरुसलम,एजेंसियां: इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग चल रही है।
इसी दौरान इजराइल के युद्ध कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज ने रविवार को आपातकालीन सरकार से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
गैंट्ज ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमें जीत की ओर बढ़ने से रोक रहे हैं। इसलिए मैं आपातकालीन सरकार से इस्तीफा देता हूं।
रणनीतिक निर्णयों पर राजनीति हावी: गैंट्ज़
रविवार को गैंट्ज़ ने कहा कि नेतन्याहू के मंत्रिमंडल में घातक रणनीतिक निर्णयों पर राजनीति हावी हो रही है।
उन्होंने कहा कि जब बंधक अभी भी गाजा में थे और सैनिक वहां लड़ रहे थे, तब छोड़ना एक कष्टदायी निर्णय था।
गैंट्ज़ ने कहा कि नेतन्याहू हमें सच्ची जीत की ओर बढ़ने से रोक रहे हैं। इसलिए हम आज भारी मन से लेकिन पूरे विश्वास के साथ आपातकालीन सरकार छोड़ रहे हैं।
तो वहीं वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने एक बयान में कहा कि गैंट्ज़ इजराइल के दुश्मनों को वही दे रहे हैं जो वे चाहते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि उनके जाने से विदेश में इजराइल की स्थिति प्रभावित होगी, गैंट्ज़ ने कहा कि गैलेंट और नेतन्याहू दोनों जानते हैं कि क्या किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी में हमास, कहा सरप्राइज के लिए तैयार रहे इजरायल