8 जून को हो सकता है समारोह
नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस समारोह के लिए भारत के पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रण भेजा जा रहा है।
इनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे , बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के PM प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल होंगे।
श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया डिविजन ने इसकी पुष्टि भी की।
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने फोन करके PM मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी थी।
इसी दौरान कॉल पर मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे विक्रमसिंघे ने स्वीकार कर लिया।
वहीं बांग्लादेश की PM के साथ भी फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने उन्हें समारोह का आमंत्रण दिया है।
इसे भी पढ़ें