मुंबई, एजेंसियां। एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप है।
घटना शनिवार रात की है। मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास बुजुर्ग महिला को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई।
इसके बाद रवीना का ड्राइवर गाड़ी से निकला और बुजुर्ग महिला के परिवार के सदस्यों से बहस करने लगा।
वह हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद रवीना भी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से मारपीट करने लगीं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सामने आए इस वीडियो में रवीना को पीड़ित परिवार और लोकल भीड़ ने घेर रखा है। लोग पुलिस को बुलाने की बात कर रहे हैं।
इसी बीच पीड़ित महिला की बेटी रवीना से कहती है, ‘आपको पूरी रात जेल में बितानी होगी। मेरी नाक से खून बह रहा है।’
वहीं रवीना भीड़ से कहती हुई सुनाई दीं, ‘प्लीज मुझे धक्का मत दो.. मुझे मत मारो..।’ एक्ट्रेस वहां मौजूद भीड़ से वीडियो ना शूट करने की भी गुजारिश कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें