नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के बीच सरकार ने सेना प्रमुख का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 31 मई को रिटायर होने वाले थे, लेकिन अब सरकार के नए आदेश के मुताबिक जनरल पांडे 30 जून को रिटायर होंगे।
जनरल पांडे दिसंबर 1982 में ‘कोर ऑफ इंजीनियर्स’ (द बॉम्बे सैपर्स) में शामिल हुए थे। उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भाग लिया था।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 37 साल सर्विस की और इस दौरान वे ‘ऑपरेशन विजय’ और ‘ऑपरेशन पराक्रम’ में भी शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें