नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत अवधि बढ़ाने से जुड़ी याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्वास्थ्य आधार पर जमानत अवधि सात दिन बढ़ाने का अनुरोध किया है।
बता दें कि 10 मई को अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी गई थी।
अंतरिम जमानत का आदेश पारित करते हुए न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव इस साल की सबसे महत्वपूर्ण घटना है।
इसे भी पढ़ें
आज खुलेंगे टेंडर घोटाले के राज, आईएएस मनीष रंजन पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू