जहानाबाद,एजोंसियां: देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए BJP ने पूरी ताकत झोंकी दी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जदयू प्रत्याशी प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी सभा करने के लिए जहानाबाद पहुंचे।
जहां चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में वोट देने की अपिल की। और इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को जमकर घेरा।
जेपी नड्डा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब मोदी के नेतृत्व में विकासवाद की नीति है। सबका साथ सबका विकास का नारा देकर जो कहा वह किया।
देश की अर्थव्यवस्था 12वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। मोदी के नेतृत्व में गरीबों को ताकत मिली, महिला का सशक्तिकरण हुआ है। किसानों को 6000 रुपये किसान सम्मान मिल रहा।
एनडीए मजबूत गठबंधन की सरकार है तो वहीं इंडिया मजबूर गठबंधन है। उन्होंने कहा कि 3500 किलोमीटर एनएच बनाए गए गांव में पक्की सड़क व बिजली भी पहुंची।
40 लाख गरीबों को पक्का मकान और 8 करोड़ 70 लाख गरीब परिवार को 5 किलो मुफ्त में राशन मिल रहा है।
पीएम सूर्य बिजली योजना से अब सभी के घरों के बिजली बिल जीरो हो जाएंगे। देश के 50 करोड़ परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख तक इलाज की सुविधा प्रदान की गई है।
इसे भी पढ़ें