राजकोट,एजेंसियां: गुजरात के राजकोट में शनिवार को टीआरपी शॉपिंग मॉल के गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 12 बच्चों सहित लगभग 28 लोगों की मौत हो गई। अब तक 28 लोगों की शव बरामद किया जा चुका है।
दरअसल, वीकेंड होने के कारण शॉपिंग मॉल में काफी भीड़-भाड़ थी। इसी बीच वहां बच्चों से भरे गेमिंग में जोन में भीषण आग लग गई।
यह आग इतनी तेज थी कि काफी दूर से शॉपिंग मॉल से धुआं निकलता देखा गया।
सूत्रों के मुताबिक शॉपिंग मॉल में गेमिंग जोन के अंदर उस समय आग लग गई, जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था।
आग पर काबू पाने के लिए पुलिस टीमें और दमकल की गाड़ियां राहत-बचाव कार्य में लगी है।
चश्मदीदों के के अनुसार आग मॉल के निचले हिस्से में लगी थी।
उस समय करीब 50-60 लोग मौजूद थे। कुछ लोग अभी भी मॉल में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।
गेमिंग जोन के मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
पुलिस ने इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं।
मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
इसके साथ ही घटना के मद्देनजर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायल को 50,000 रुपए देने की घोषणा की।
CM बोले- SIT करेगी जांच, मुआवजे की घोषणा
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,’राजकोट में आग की त्रासदी दिल दहला देने वाली है, मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिया जाएगा।
इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन करते हुए उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
इसे भी पढ़ें
IPL2024 फाइनल से पहले जाने हैदराबाद और कोलकाता का हेड टू हेड रिकॉर्ड