चेन्नई, एजेंसियां। IPL 2024 में आज दूसरा क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। वहीं हारने वाली टीम का सफर इस सीजन यहीं खत्म हो जाएगा।
2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद 7वीं बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची है। टीम पहली बार 2013 में प्लेऑफ में पहुंची थी, ये उनका डेब्यू सीजन था।
SRH 2020 के बाद अब प्लेऑफ में पहुंची थी। अब तक 6 प्लेऑफ में SRH 2 बार फाइनल तक पहुंची।
2016 में उन्हें जीत मिली, वहीं 2018 में रनर-अप बनी। SRH ने प्लेऑफ में 3 बार क्वालिफायर-2 खेले, 2 बार जीत मिली, वहीं एक मुकाबला गंवाया।
राजस्थान ने IPL के पहले सीजन का खिताब जीता था। 2022 में RR रनरअप रही थी। टीम छठी बार प्लेऑफ राउंड में पहुंची है।
रॉयल्स तीसरी बार क्वालिफायर-2 मैच खेलेगी। इससे पहले, उन्हें एक जीत और एक ही हार मिली। टीम ने 2022 में भी RCB को क्वालिफायर-2 में हराकर ही फाइनल खेला था।
हेड टु हेड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड मिला-जुला है, महज एक मैच का मार्जिन है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले हुए, इनमें से 9 मुकाबले RR ने जीते और 10 मुकाबले SRH ने अपने नाम किए।
दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर महज 1 रन के मार्जिन से जीती थी।
वहीं इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
इसे भी पढ़ें
इंडियन एयरफोर्स ने मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर निकाली वेकेंसी