मुंबई, एजेंसियां। टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में 6 जून को वीवो X फोल्ड 3 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी का ये स्मार्टफोन इस साल भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। 2024 में अभी तक कोई भी फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है।
कंपनी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है।
वीवो इंडिया के ऑफिशियल पोस्ट में कंपनी ने कहा कि यह आपके द्वारा पहले देखे गए किसी भी फोल्ड फोन की तुलना में पतला, हल्का, चमकीला, बड़ा और ज्यादा पावरफुल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में वीवो X फोल्ड 3 प्रो दो मैमोरी वैरिएंट पेश किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 1,15,000 रुपए के करीब हो सकती है।
इसका टॉप वैरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपए हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला सैमसंग और वनप्लस से होगा।
इसे भी पढ़ें