नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल किया जाना चाहिये।
युवराज के अनुसार ऋषभ के होने से बाएं-दाएं बल्लेबाजी संयोजन बनेगा जिससे टीम को लाभ होगा।
ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन की तुलना में ऋषभ को शामिल करना लाभप्रद रहेगा।
युवराज ने कहा, मैं ऋषभ को शामिल करुंगा। सैमसन भी शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन ऋषभ बाएं हाथ के हैं और मेरा मानना है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की अपार क्षमता है, जो उन्होंने अतीत में किया है।
टी20 विश्व कप एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा और इसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
आईपीएल में दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभायी हैं।
इसे भी पढ़ें