रांची। भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय कुमार ने इंटरनेशनल हृदय रोग के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस विशेष व्याख्यान देकर झारखण्ड का नाम गौरवान्वित किया है।
उन्हें इंटरवेंशनल हृदय रोग का विश्व का सबसे बड़ा कॉन्फ्रेंस, यूरो पीसीआर, पेरिस, फ्रांस में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था।
डॉ. धनंजय यूरो पीसीआर में व्याख्यान हेतु आमंत्रित होने वाले झारखण्ड के पहले हृदय रोग विशेषज्ञ हैं।
यूरो पीसीआर में दुनिया भर के 5000 से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कॉन्फ्रेंस में “हार्ट वाल्व की समस्या का निदान” विषय पर डॉ. धनंजय ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता व्याख्यान द्वारा साझा की।
कॉन्फ्रेंस में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में विश्व में हो रहे नए अनुसंधान और प्रगति पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
डॉ. धनंजय हृदय रोग विज्ञान के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। विगत कुछ वर्ष से वह भगवान महावीर मेडिका में हृदय रोग विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं।
उन्हें पूर्व में भी जापान और सिंगापुर में आयोजित हृदय रोग सम्बंधी कॉन्फ्रेंस में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए आमंत्रित किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें
सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 75,499 का हाई बनाया