अहमदाबाद, एजेंसियां। आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाना है।
इस मैच से पहले आरसीबी ने प्रैक्टिस कैंसिल कर दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली पर खतरा मंडरा रहा है।
इस वजह से उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी गई है।
हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
राजस्थान और बैंगलोर के बीच बुधवार शाम मैच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने प्रैक्टिस सेशन कैंसिल कर दिया।
इसके साथ ही दोनों टीमों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात पुलिस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
उनसे मिले इनपुट के बाद ही कोहली पर खतरे के साये का खुलासा हुआ है। कोहली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस कैंसिल की गई है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में बोले हिमंता बिस्वा-अबकी बार 400 पार तो पीओके वापस आयेगा और कृष्ण मंदिर भी बनेगा