कानपुर, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के कानपुर के 220 से ज्यादा छात्रों के लिए CUET-UG का एग्जाम दोबारा लिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ये जानकारी दी है।
कानपुर के एक परीक्षा सेंटर पर CUET-UG के गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिए गए थे। इस सेंटर के बच्चों के लिए री-एग्जाम 29 मई को होगा।
वहीं, दिल्ली सेंटर के स्टूडेंट्स के लिए भी 29 मई को दोबारा एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा।
दिल्ली के सेंटर्स के लिए 15 मई को होने वाले एग्जाम को पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया था।
CUET-UG के जरिए 12वीं के बाद सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
देश भर में 15 से 24 मई के बीच अलग-अलग शिफ्ट्स में CUET-UG एग्जाम होना है।
NTA से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कानपुर में 15 मई को हुए एग्जाम के दौरान महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज एग्जाम सेंटर में गलत क्वेश्चन पेपर बांटे गए थे।
गलती से इंवीजिलेटर ने हिंदी मीडियम के बच्चों को इंग्लिश मीडियम क्वेश्चन पेपर बांट दिए थे।करीब 220 बच्चों ने इस सेंटर पर एग्जाम दिया था।
इन स्टूडेंट्स के लिए 29 मई को दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। NTA ने कहा कि 15 मई को कानपुर में हुए एग्जाम के दौरान पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें