कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 60वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया।
इस जीत से टीम मौजूदा सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है। KKR इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है। कोलकाता ने मुंबई को सीजन में दूसरी बार हराया है।
टीम ने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए।
जवाब में मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। बारिश के कारण मैच 16-16 ओवर का खेला गया।
KKR से वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की पारी खेली, जबकि आंद्रे रसेल ने 24 और नितिश राणा ने 33 रन बनाए। पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए।
MI की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। वरुण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
इसे भी पढ़ें