रांची। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि इसके कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे, ईडी उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है।
बताते चलें कि पिछले सप्ताह ईडी ने ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
छापेमारी के दौरान संजीव लाल के यहां से करीब पौने तीन करोड़ और उनके नौकर के यहां से 35 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे।
इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग के कुछ ठेकेदारों के यहां भी छापेमारी हुई, जिसमें कैश जब्त किये गये।
इस पूरे मामले को ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है। कैश के साथ कई पर्चियां भी मिली है, जिनमें कमीशन से संबंधित बातें लिखी हुई हैं।
साथ ही ट्रांसफर और पोस्टिंग के पत्र भी हैं। साल 2022 में ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को टेंडर घोटाले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही ईडी की जांच चल रही है।
इसे भी पढ़ें