अहमदाबाद, एजेंसियां। शुक्रवार को IPL 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया है।
इस बड़ी जीत के बाद गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये हार बड़ी मुसीबत बन सकती है।
टॉस जीतकर चेन्नई ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए।
साई सुदर्शन ने 103 और शुभमन गिल ने 104 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने दमदार शुरुआत की।
गिल और सुदर्शन ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 58 रन जोड़े। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने शतक पूरा किया।
इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआती झटकों से भरी रही। मात्र तीन ओवर के भीतर ही चेन्नई के तीन बल्लेबाज आउट हो गए।
रचिन (1), रहाणे (1) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। चेन्नई की टीम इस झटके से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।
चेन्नई की ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। वहीं मोईन अली 36 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने तीन और राशिद ने दो विकेट लिए। इस हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार है।
12 मैच में छह जीत और छह हार के बाद अब चैन्नई के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। क्योंकि दो और टीमों के पास भी इतने ही मैचों में 12 अंक हैं।
इसे भी पढ़ें