हैदराबाद, एजेंसियां। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर बयान को लेकर भाजपा सांसद नवनीत राणा पर हमला बोला है।
असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि मोहतरमा (नवनीत राणा) छोटे (अकबरुद्दीन) को बहुत समझा के रखा है, छोड़ दूं क्या?
और अगर छोटे को एक बार छोड़ दिया तो वह मेरे अलावा किसी की नहीं सुनेगा। 2 दिन बचे हैं छोड़ दूं?
ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र से आकर सांसद छोटे-छोटे बोलती हैं। अरे मैं छोटे को रोक कर रखा हूं। आपको पता है छोटा कौन है?
तोप है वो, सालार का बेटा है। बहुत मुश्किल से उसे समझाना पड़ता है। छोटा किसी की नहीं सुनता। मुर्गी का बच्चा हूं कि 15 सेकंड चाहिए।
बता दें कि अमरावती सांसद और इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नवनीत राणा बीते गुरुवार को हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंची थीं।
इस दौरान राणा ने कहा था कि अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता नहीं चलेगा कि दोनों भाई कहां गए।
नवनीत राणा ने कहा था कि छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) कहता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे क्या कर सकते हैं।
तुम्हें 15 मिनट लगेंगे, मगर हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकेंड के लिए पुलिस को हटाया तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) और बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) को पता नहीं चलेगा कि कहां से आए और कहां चले गए।
राणा ने यह बयान अकबरुद्दीन की 2013 में दी गई स्पीच के खिलाफ दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम 25 करोड़ (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे।
इसे भी पढ़ें
केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम बेल, दो जून को करना होगा सरेंडर