रांची। ऑपरेशन NARCOS के तहत हटिया रेलवे स्टेशन से 6 ड्रग्स स्मगलरों को गिरफ्तार किया गया है।
आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारी और कर्मचारी, फ्लाइंग टीम रांची और जीआरपी हटिया ने ये कार्रवाई की है।
इनकी संयुक्त टीम हटिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में लगी हुई थी। चेकिंग के दौरान टीम को 6 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिले।
इनके पास 4 ट्रॉली बैग और एक बड़े आकार का बैग था। संदेह के आधार पर उन्हें हटिया स्टेशन पर हिरासत में लिया गया।
बैग की जांच करने पर इनसे मिले 32 पैकेटों का डीडी किट से परीक्षण किया गया। इसके अलावा मारिजुआना (गांजा) के 32 पैकेट मिले।
इसका वजन 32.00 किग्रा औऱ अनुमानित मूल्य 16 लाख रुपये है। इस बारे में वे कोई कानूनी अधिकार प्रस्तुत नहीं कर पाये।
गिरफ्तार तस्करों के नाम दुलार चंद्र राम, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- नासरीगंज, रोहतास, बब्लू कुमार यादव, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- मांडू, रामगढ़, निखिल कुमार यादव, उम्र- 19 वर्ष, निवासी- हथमारा, मांडू, रामगढ़, हेमंत मित्रा, उम्र- 18 वर्ष निवासी-बराइच नगर, रामगढ़, बिनीत कुमार, उम्र-21, निवासी-सांडी, रामगढ़, इकबाल खान, उम्र- 53 वर्ष, निवासी- प्रयाग विहार, पश्चिमी दिल्ली हैं।
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे 4 मई को राउरकेला पहुंचे और इकबाल खान ने उन्हें गांजा उपलब्ध कराया। इसे राउरकेला से कानपुर ले जाकर बेचा जाना था।
सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों को जब्त सामग्री के साथ जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें