लखनऊ, एजेंसियां। यूपी के मुरादाबाद जिले के एक पूर्व विधायक की बेटी ने समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ धोखा देने और करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
आरोपी नेता आसिफ़ अली सपा की युवजन सभा का पूर्व प्रदेश सचिव है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 5 साल से आरोपी शख्स उसकी अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा है।
आरोपी कई बार उसके साथ रेप कर चुका है। आरोप यह भी है कि आरोपी की नजर उसके पिता की संपत्ति पर भी है।
आरोपी अब तक युवती से 6 करोड़ रुपए वसूल चुका है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जिले की रहने वाली पीड़िता के पिता दो बार विधायक रह चुके हैं।
पीड़िता के दादा संसद में अधिकारी रह चुके हैं। पीड़िता का कोई भी भाई नहीं है। पीड़िता तीन बहनें हैं।
पीड़िता का कोई भी भाई ना होने की वजह से पिता के निधन के बाद पिता की कुल संपत्ति तीनों बहनों को दी गई है।
पीड़िता का आरोप है पिता की संपत्ति को हड़पने के लिए आरोपी ने 2019 युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसकी अश्लील तस्वीरें क्लिक कर लीं। बस इसके बाद से आरोपी लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था।
पीड़िता ने बताया कि फोटो डिलीट करने के एवज में आरोपी उससे करीब 6 करोड़ रुपये वसूल चुका है लेकिन इसके बावजूद भी उसने फोटो डिलीट नहीं की।
परेशान महिला ने मंगलवार रात थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि पीड़िता की शादी कानपुर में हुई है, पीड़िता का पति कानपुर का एक बड़ा व्यापारी है।
पीड़िता के द्वारा आरोप लगाते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के द्वारा पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें