नई दिल्ली, एजेंसियां। सोशल मीडिया पर छात्र और कुछ राजनेताओं ने NEET UG एग्जाम का पेपर लीक होने का दावा किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बताया।
इन सबके बीच परीक्षा कराने वाली संस्थान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि पेपर लीक होने के आरोप गलत है।
NTA की सीनियर डायरेक्टर साधना पराशर ने बताया कि सवाई माधोपुर के गर्ल्स हायर सेकेण्ड री मॉडल स्कूल में गलत क्वेणश्चरन पेपर बांट दिया गया था।
हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी मीडियम का पेपर दे दिया गया, जिससे स्टूडेंट्स परेशान हो गए।
इंविजिलेटर्स की कोशिशों के बावजूद कई स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर से पेपर लेकर भाग गए। इनमें से ही किसी ने पेपर वायरल किया होगा।
हालांकि तब तक पेपर शुरू हो चुका था, इसलिए इसे पेपर लीक नहीं माना जाएगा।
इस गड़बड़ी के कारण 120 लड़कियां प्रभावित हुई हैं, जिनके लिए NTA जरूरी कदम उठा रहा है।
इसे भी पढ़ें