अहमदाबाद, एजेंसियां। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को गुजरात के बनासकांठा के लाखणी में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान वह राहुल गांधी को शहजादा कहने के बयानों पर भड़की हुई दिखीं। पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। जबकि, मोदी खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं।
यही शहजादा देश की बहनों, किसानों और मजदूरों की समस्याएं जानने के लिए 4 हजार किमी पैदल चल चुका है। मोदी को देखिए, उनका चेहरा देखिए, बिल्कुल साफ। साफ-सुधरे कपड़े और एक बाल तक इधर से उधर नहीं होता। वे आपकी समस्याएं कैसे समझेंगे?
भाजपा हमें बदनाम करती है और आज खुद दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई है। 60 हजार करोड़ में अपने दफ्तर बनवाए हैं। कोविड के टीके पर मिले सर्टिफिकेट पर मोदी जी की फोटो थी।
मोदी जी ने जिस कंपनी को कोविड के टीके बनाने का लाइसेंस दिया उससे पार्टी ने चंदा लिया, आज इसी टीके के साइड इफेक्ट की रिपोर्ट आ रही है। जवान लोग खड़े-खड़े मर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
देवेंद्र महतो ने गिरफ्तारी का किया पुरजोर विरोध, कहा-लोकतंत्र की हत्या है चुनाव लड़ने से रोकने साजिश