मुंबई, एजेंसियां। आज हर क्रिकेट प्रेमी का एक ही सवाल है कि केएल राहुल T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं।
मीडिया में भी यह सवाल जोर शोर से उछल रहा है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि राहुल वर्ल्ड कप की टीम से बाहर क्यों हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान रोहित के साथ BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे। रोहित ने बताया कि आखिर केएल राहुल का T20 वर्ल्ड कप में चयन क्यों नहीं हुआ।
रोहित ने कहा कि राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन हम मीडिल ऑडर को मजबूत करने के लिए विचार कर रहे हैं।
केएल राहुल टॉप ऑडर के बल्लेबाज हैं। जबकि ऋषभ पंत 5वें नंबर पर खेलते हैं। संजू सैमसन भी नीचे खेलने की काबिलियत रखते हैं। इसलिए राहुल की जगह इस बार टीम में इन्हें जगह मिली है।
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी के सवाल पर काफी समझदारी से जवाब दिया। कहा, कि मैं कप्तान था। फिर कप्तान नहीं रहा और अब कप्तान हूं। यह जीवन का हिस्सा है। सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा।
यह एक शानदार अनुभव रहा है। अपने जीवन में पहले भी मैं कप्तान नहीं था और अलग-अलग कप्तानों के तहत खेला था। इससे कोई लेना-देना नहीं है।
मैंने हमेशा वही करने की कोशिश की है जो एक खिलाड़ी के तौर पर जरूरी है और मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश क
इसे भी पढ़ें
झारखंड के पूर्व चीफ जस्टिस संजय मिश्रा बने GST अपील ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष