मुंबई, एजेंसियां। अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स ने गुरुवार को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए।
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट, यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 76.87% बढ़कर ₹2,014.77 करोड़ रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹1,139.07 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹2,208.21 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.76% घटा है।
रिजल्ट के साथ ही अडाणी पोर्ट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 6 रुपए का डिवेडेंड, यानी लाभांश देने की भी मंजूरी दी है।
ऑपरेशंस से चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 19% बढ़कर ₹6,896.50 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये ₹5,796.85 करोड़ रुपए रहा था।
पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ₹6,920.10 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का रेवेन्यू 0.34% घटा है।
इसे भी पढ़ें