पटना, एजेंसियां। पवन सिंह को केंद्रीय मंत्री और आरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आरके सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी है।
इसके साथ ही बीजेपी से निष्कासन का भी अल्टीमेटम दिया है। आरके सिंह ने कहा है कि पवन सिंह अगर काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें बीजेपी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
आरके सिंह ने कहा कि अगर पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी रण में होंगे तो वो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से अनुरोध करेंगे कि उन्हें बीजेपी से निष्कासित कर दिया जाये।
इसे भी पढ़ें
फेसबुक लवर के लिए लाल जोड़े में आटो से 80 किमी दूर पहुंची प्रेमिका