रांची। झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को सस्पेंड कर दिया गया है। कंपनी की ओर से यह कार्रवाई देश के गृहमंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में की गई है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को नोटिस भी भेजा है। उन्हें दिल्ली के IFSO ऑफिस स्पेशल सेल में सशरीर पेश होने को कहा गया है।
वहीं, राजेश ठाकुर ने कहा कि मुझे दिल्ली पुलिस की ओर से एक नोटिस मिला है। अब यह समझ से परे है कि मुझे ये नोटिस क्यों दिया गया है।
मैं समझता हूं यह तानाशाही है। जिसको जो मन में आ रहा है कर रहा है। अगर कोई शिकायत है तो पहले यह देखना चाहिए कि मेरे ट्विटर हैंडल पर वो चीजें हैं या नहीं ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि लैपटॉप और दूसरी चीजें ले कर आएं। अभी चुनाव का माहौल है।
इस माहौल में मेरी व्यस्तता को समझा जा सकता है। इस तरह बिना जांच पड़ताल किए नोटिस देकर तुरंत से बुला लेना यह ठीक नहीं है।
दिल्ली में उपस्थित होने को लेकर उन्होंने कहा कि हमने अपने कानूनी सलाहकार से राय मांगी है। हम देख रहे हैं कि उपस्थिति में किस तरह से छूट ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी होगा, उसका मुकम्मल जवाब दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें