बीजींग, एजेंसियां। चीन ने गोबी रेगिस्तान में स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपने स्पेसक्राफ्ट शेनझोउ-18 को लॉन्च किया। इसके जरिए तीन एस्ट्रोनॉट्स को तियांगोंग स्पेस स्टेशन (TSS) पर भेजा गया है।
जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्चिंग के दौरान शेनझोउ-18 स्पेसक्राफ्ट।
इन एस्ट्रोनॉट्स में गुआंगफू (43), ली कांग (34) और ली गुआंगसु (36) शामिल हैं।गुआंगफू 2021 के शेनझोउ-13 मिशन का हिस्सा रह चुके हैं।
ली कांग और ली गुआंगसु को पहली बार स्पेस में भेजा गया। यह तीन सदस्यीय दल लगभग 6 महीने अंतरिक्ष में बिताएगा। शेनझोउ-18 टीम शेनझोउ-17 टीम को रिप्लेस करेगी।
इसे भी पढ़ें