वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन को 6 अरब डॉलर यानी करीब 50 हजार करोड़ रुपए की सैन्य मदद देने का ऐलान किया है, जिससे यूक्रेन हथियार खरीदेगा।
इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम शामिल है। इसके जरिए यूक्रेन को रूस के हवाई हमलों से बचने में मदद मिलेगी।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन को 6 अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की। अमेरिका ने यह मदद यूक्रेन सिक्योरिटी असिस्टेंस इनीशिएटिव (USAI) के तहत दी है। यह अगस्त 2021 के बाद से अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूक्रेन को 56वीं किश्त दी।
अमेरिका ने कुल 61 अरब डॉलर के पैकेज से 6 अरब डॉलर की मदद की है। बीते दो सालों में अमेरिका ने यूक्रेन को 70 एयर डिफेंस सिस्टम, 3000 बख्तरबंद वाहन, 800 टैंक और 10 हजार एंटी टैंक मिसाइलें दी।
इसे भी पढ़ें