चेन्नई: रविवार को IPL 2024 के 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया।
जिसमें सीएसके ने हैदराबाद को 78 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
तो वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 78 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है।
सीएसके की ओर से सबसे अधिक रन रुतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों में 3 छक्के और 10 चौके समेत 98 रन, डैरिल मिचेल ने 32 गेंदों में 1 छक्के और 7 चौके मारकर 52 रन, शिवम दुबे ने 20 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके मारकर 39 रन, धोनी ने 2 गेंद में 1 चौका समेत 5 रन और अजिंक्ये रहाणे नें 12 गेंदों में 1 चौके समेत 9 रन मारकर 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से सबसे अधिक रन एडेन मार्कराम ने 26 गेंदों में 4 चौके जड़कर 32 रन, हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 1 छक्का मारकर 20 रन, अब्दुल समद ने ने 18 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का 19 रन, ट्रैविस हेड ने 7 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का 13 रन, अभिषेक शर्मा 9 गेंदों में 15 रन, नीतीश रेड्डी ने 15 गेंदों में 15 रन,शाहवाज अहमद ने 5 गेंद में 7 रन, पैट कमिंस ने 7 गेंद में 5 रन, भुवनेश्वर कुमार 3 गेंद में 4 रन जयदेव ने 2 गेंद में 1 रन बना पाएं। सनराइजर्स हैदराबाद 134 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अब IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अभी तक IPL 2024 के 9 मैचों में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अभी तक 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मौजूदा नेट रन रेट +0.810 है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अभी तक 9 मैचों में 8 जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के 16 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) का नेट रन रेट +0.694 है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नेट रन रेट +0.972 है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 अंक हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नेट रन रेट +0.059 है।
इसे भी पढ़ें