नई दिल्ली: IPL 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन खेला गया।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 261 रन पर ही सिमट गये।
जिसमें सर्वाधिक रन सुनिल नारेन ने 32 गेंदों में 9 छक्के 4 चौके जड़कर 71 रन और फिलिप साल्ट (विकेट कीपर) ने 37 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके जड़कर 75 रन, रसेल ने 12 गेंदो में 24 रन, श्रेयस अय्यर (कप्तान) ने 10 गेंदों में 28 रन, रिंकू सिंह ने 4 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गये।
तो वहीं नाबाद रहे वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों में 39 रन और रमनदीप सिंह ने 3 गेंद में 6 रन बनायें।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 262 रनों का लक्ष्य दिया। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें सर्वाधिक रन जॉनी बैरस्टो ने 48 गेंदों में 9 छक्के और 8 चौके जड़कर 108 रन, शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके मारकर 68 रन नाबाद रहकर बनाएं।
तो वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 5 छक्के और 4 चौके मारकर 54 रन, राइली रूसो ने 16 गेदों में 26 रन बनाएं।
इसे भी पढ़ें