पटना, एजेंसियां। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि RJD, कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है। ये वह लोग हैं जिन्होंने दशकों तक बैलट पेपर के बहाने गरीबों का अधिकार छीना।
पोलिंग बूथ, बैलट पेपर लूट लिए जाते थे। जब गरीबों को EVM की ताकत मिली है तो चुनाव के दिन लूट करने वालों से बर्दाश्त नहीं हो रहा था।
इसलिए वे EVM को हटाना चाहते हैं, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस यहां तक झूठ फैलाया कि कभी डॉ मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।
लेकिन आज डॉ मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे वही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।
यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस और उनके पूरे इकोसिस्टम को जैसे सांप सूंघ गया है।
पीएम ने कहा कि देश के हित में देश और भी बड़े फैसले लेने वाला है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम ने युवा वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का फैसला-बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होंगे, लेकिन शिकायत पर ईवीएम की जांच होगी