आजसू ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
रांची। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने निजी स्कूलों में री एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
इसे लेकर आज संघ की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए निजी स्कूलों के द्वारा री- एडमिशन फ़ीस लेने पर रोक लगाने की मांग की गई है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि रांची जिला के अंतर्गत आने वाले सभी निजी स्कूलों के द्वारा री- एडमिशन के नाम पर अभिभावकों पर दबाव बना कर फ़ीस वसूली जा रही है।
यह शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTI) नियम का उलंघन है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी री – एडमिशन के नाम पर कई वर्षो पहले ही अभिभावकों से अवैध तरीके से फ़ीस वसूली पर रोक लगाने को कहा है, परंतु निजी स्कूलों के द्वारा मनमाने तरीके से भिन्न भिन्न मद से पैसे की अवैध वसूली जारी है।
उन्होंने कहा की अखिल झारखंड छात्र इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इस अवैध वसूली पर रोक लगाने का आग्रह करता है। अन्यथा आजसू बाध्य हो कर चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, दीपक रजक, आशुतोष सिन्हा, पीयूष सिंह, नीलाभ रत्न इत्यादि लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें