मुंबई, एजेंसियां। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए।
रिलायंस 1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
रिलायंस कंपनी ने FY24 में 10 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड कंसोलिडेटेड एनुअल रेवेन्यू दर्ज किया।
Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में रिलायंस ने 19,299 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 10 रुपए के डिवेडेंड पेमेंट को भी मंजूरी दी है। ऑपरेशंस से Q4 में कंपनी का रेवेन्यू 2.37 लाख करोड़ रुपए हो गया।
रिलायंस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 42,516 करोड़ रुपए रहा।
इसे भी पढ़ें