गुजरात : रामनवमी के मौके पर भड़काऊ भाषण देनेवाली दक्षिणपंथी कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी को गुजरात पुलिस ने आखिरकार अब जाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि काजल के भड़काऊ भाषण के कारण ऊना शहर में एक अप्रैल को सांप्रदायिक झड़प हुई थी। काजल शादीशुदा है और उसके पति जामनगर में कारोबार करते हैं।
उना में आयोजित भव्य रामनवमी की शोभायात्रा में काजल हिन्दुस्तानी पहुंची थी। इस कार्यक्रम में कम से कम 30 हजार लोग पहुंचे थे। इस दौरान भाषण में काजल हिन्दुस्तानी ने लव जिहाद तथा लैंड जिहाद जैसे कई मुद्दों पर बात की।
इसके बाद से ही वो निशाने पर हैं। ट्वीटर पर काजल खुद को आंत्रप्रेन्योर, रिसर्च एनालिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट और प्राउड इंडियन बताती है। उनके 94 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।