रांची : जमशेदपुर लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन रविवार को डिमना लेक एरिया, जमशेदपुर में होगा।
सम्मेलन में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो शामिल होंगे। सम्मेलन में जमशेदपुर समेत राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रूपरेखा और भावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला कमिटी, जिला के सभी प्रखंड प्रभारी एवं जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी इकाइयों के प्रखण्ड अध्यक्ष, सचिव तथा पंचायत और ग्राम प्रभारी हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें
प्रीमियर एनर्जीज ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए