मुंबई: जी-20 समूह में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक भविष्य बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों से नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर विकसित ‘डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा’ (डीपीआई) मंचों से संचालित होगा।
कांत ने यहां ‘वी मेड इन इंडिया’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्थानीय स्तर पर विकसित डीपीआई को दुनिया के बाकी हिस्सों में स्थानांतरित करेगा और पहले से ही कई देश इसके लिए अपनी रजामंदी जता चुके हैं।
इसे भी पढ़े
विदेशी अवैध सट्टेबाजी कंपनियों से 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का जीएसटी नुकसान: एआईजीएफ