गाजियाबाद : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनावी बॉण्ड योजना को ‘दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना’ करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘भ्रष्टाचार के चैंपियन’ हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह दावा भी किया कि इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 150 सीट तक सिमट जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा, “एक तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस सविधान को बचाने की कोशिश कर रही है। मुद्दों के बारे में ना प्रधानमंत्री और ना बीजेपी बात कर रही है।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “ये विचारधारा का चुनाव है। इंडी गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है।
बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी ये हमारे मुद्दे हैं। पीएम मोदी समुद्र के नीचे चले जाते हैं या आसमान में चले जाते हैं, उन्हें मुद्दों की परवाह नहीं हैं।
कुछ दिन पहले पीएम ने इंटरव्यू दिया, पारदर्शिता की बात की, लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा देने वालों का नाम क्यों नहीं बताया। ये बॉन्ड सीधे तौर पर उगाही है।”
इसे भी पढ़ें
टीवी कारोबार से 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य : सैमसंग