नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल की अंक तालिका में सबसे नीचे चल रहा हैं। उसे अब तक 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिली है।
जिससे आरसीबी के फैन्स काफी दुखी थे। इसी बीच अब ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 से शारीरिक और मानसिक ब्रेक लेने का निर्णय लिया हैं।
उनकी टीम ब्रेक लेने की वजह से ही मैक्सवेल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए नहीं चुना गया था।
इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत मैक्सवेल के लिए अच्छी नहीं रही। उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 32 रन बनाए, जिसमें 3 बार तो उनका खाता तक नहीं खुला।
ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ मैच से खुद ही हटने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वो सकारात्मक योगदान नहीं दे पा रहे हैं।
मैक्सवेल ने कहा, ‘कुछ शुरुआती मैच मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अच्छे नहीं गए थे, इसलिए ये फैसला लेना आसान था।
मैंने पिछले मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोचों से बात की और कहा कि शायद किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाए।
मैं पहले भी ऐसी स्थिति में रहा हूं, जहां आप खेलते रहते हैं और खुद को और मुश्किल में डाल लेते हैं। अभी यही सही समय है कि मैं खुद को मानसिक और शारीरिक आराम दूं।’
मैक्सवेल ने आगे कहा कि ‘टीम के प्रदर्शन को देखते हुए भी ये फैसला आसान था। हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है और नतीजे भी यही दिखाते हैं।
मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन भी टीम के प्रदर्शन को ही दर्शाता है। पावरप्ले और बीच के ओवरों में हम पिछले कुछ सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करते थे, लेकिन इस बार काफी कमी रह गई है।
मुझे लगा कि मैं पॉजिटिव योगदान नहीं दे पा रहा हूं। उसे देखते हुए किसी और खिलाड़ी को मौका देना सही होगा।
उम्मीद है कि कोई नया खिलाड़ी इस जगह पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा।’ भले ही वो अभी ब्रेक में है लेकिन जब मैक्सवेल पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे तब वो आईपीएल में वापसी करेंगे।
इसे भी पढ़ें