भागलपुर,एजेंसियां: भागलपुर जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में एक खाली जमीन पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैली गई।
शव मिलने की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान वहीं के रहने वाले इमरान ख्वाजा के रूप में की गयी है। तो वहीं शव मिलने की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सोमवार के रात ही इमरान कुछ काम के सिलसिले में घर से निकला था।
जिसके बाद सुबह उसका शव मिला है। इमरान के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं।
इसे भी पढ़ें
EC ने 75 साल में सबसे ज्यादा कैश पकड़ा, अब तक 4658.13 करोड़ जब्त