इस्लामाबाद, एजेंसियां: पाकिस्तान में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और बिजली गिरने से लगभग 49 लोगों की जान चली गई है।
सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि मूसलाधार बारिश के चलते देश के दक्षिण-पश्चिम में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
आपके बताते चलें कि गेहूं की कटाई कर रहे किसानों पर बिजली गिरने से कुछ किसानों की मौत हुई और बारिश की वजह से उत्तर पश्चिम और पूर्वी पंजाब प्रांत में दर्जनों घर ढह गए।
जानकारी के अनुसार आपके बताते चलें कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता खुर्शीद अनवर ने कहा कि इलाके में भारी बारिश से 21 लोगों की मौत हो गई।
राजधानी इस्लामाबाद में भी मूसलाधार बारिश हुई और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 7 लोगों की मौत हो गई। उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर और बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में सड़कों पर पानी भर गया है।
इसे भी पढ़ें
जमीन घोटाला मामले में फिर ED की कार्रवाई, रांची सहित 9 ठिकानों पर छापामारी