नयी दिल्ली, एजेंसियां : रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम में परियोजना शुरू करने के 15 मिनट के भीतर 224 लग्जरी फ्लैट 440 करोड़ रुपये में बेच दिए। यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 93 में स्थित है।
कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसने अपनी प्रतिष्ठित परियोजना ‘आशियाना अमराह’ के चरण-3 के सभी फ्लैट को 15 मिनट के भीतर बेच दिया।
आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, “हम आशियाना अमराह चरण-3 को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं।
हमने सुबह 11 बजे पंजीकरण शुरू किया और हमें 11.15 बजे तक 224 इकाइयों के लिए 800 चेक मिल गए थे।
शुरुआती 15 मिनट में ही यह चार गुना राशि मिल गई।” उन्होंने इसके लिए कंपनी की प्रतिष्ठा और पिछले रिकॉर्ड को श्रेय दिया।
आशियाना हाउसिंग भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में एक है।
इसे भी पढ़ें
आप सबसे ‘बेईमान’ पार्टी; कांग्रेस ‘अबकी बार, 40 पार’ के लिए लड़ रही है: अनुराग ठाकुर