पेरिस, एजेंसियां। भारतीय फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए चुना गया है। इस फेस्टिवल की घोषणा आयोजकों ने कर दी है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इस कैटेगरी में दिखाई जाने वाली बेस्ट फिल्म को पाम डिओर (Palme d’Or) मिलेगा। इसे गोल्डन पाम अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है।
यह पिछले 40 सालों के बाद कान्स के इस सेक्शन में पहुंचने वाली पहली फिल्म होगी। इससे पहले साल 1983 में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ दिखाई गई थी।
पायल की फिल्म एक नर्स की जिंदगी की कहानी है। पायल कपाड़िया की डॉक्यूमेंट्री ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ ने साल 2021 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ओइल डी’ओर (गोल्डन आई) पुरस्कार जीता था।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक चलेगा। कान्स फिल्म फेस्टिवल को 2003 तक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कहा जाता था। कान्स, फ्रांस में आयोजित एक वार्षिक फिल्म फेस्टिवल है
इसे भी पढ़ें